वाराणसी: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. योगी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लखनऊ के अटल बिहारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लेंगे. आपको बता दें कि पिछले तीन दशकों में ऐसा पहली बार होगा कि कोई नेता लगातार दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालेगा.
यूपी सरकार की रूपरेखा तैयार
बताया जा रहा है कि गठबंधन के सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के विधायकों के साथ पार्टी मुखिया भी मौजूद रहेंगे. नई टीम पर देर रात तक दिल्ली में चर्चा हुई थी.गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ सीएम योगी भी मंथन मैं मौजूद रहे. भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश की नई सरकार की रूपरेखा तैयार कर ली है.
डिप्टी सीएम के पद बढ़ने के आसार कम
पार्टी सूत्रों का दावा है कि डिप्टी सीएम के पद बढ़ने के आसार कम ही हैं. पुराने डिप्टी सीएम में से एक का दायित्व बरकरार रखने और एक नया चेहरा लाने की चर्चा तेज है. पीएम मोदी के निर्देश के मुताबिक जातिगत क्षेत्रीय संतुलन साधने में विभिन्न वर्गो और क्षेत्रों के जमीनी व पढ़े-लिखे नेताओं को प्राथमिकता मिलेगी.
लखनऊ में शाम को कोर कमेटी की बैठक
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज शाम कोर कमेटी की बैठक होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के साथ नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है. सहयोगी भी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
भाजपा विधायक दल की बैठक में अपना दल एस के 12 और निषाद पार्टी के 6 विधायक भी शामिल होंगे. अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी उपस्थित रह सकते हैं.