वाराणसी: यूपी विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है। इस चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल की है। ऐसे में इस बार भी उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी, जिसके लिए 25 मार्च शाम 4:00 बजे सीएम योगी शपथ लेंगे।
इसके लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि अभी तक योगी मंत्रिमंडल की रूप रेखा तय नहीं हुई है। शायद इसीलिए समारोह की तारीख भी बढ़ाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, अब तक दिल्ली में कई राउंड की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक योगी मंत्रिमंडल की रूपरेखा तय नहीं की जा सकी है। इसमें सबसे ज्यादा सस्पेंस डिप्टी सीएम को लेकर है। क्योंकि, पिछली बार डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट से हार चुके हैं। ऐसे में इस बार किसको डिप्टी सीएम बनाया जाए, इसके लिए सस्पेंस अभी तक बरकरार है।
वहीं, पार्टी से संकेत भी मिल रहे हैं कि शायद केशव प्रसाद मौर्या को फिर से डिप्टी सीएम की उपाधि दी जाए। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी चिंता साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव की है।
बीजेपी से गठबंधन पार्टियों की बात की जाए तो अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल से इस बार 12 विधायक चुनकर विधानसभा भवन पहुंचे हैं। ऐसे में पार्टी के तरफ से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री की मांग की गई है। वहीं, सहयोगी दल निषाद पार्टी भी इसी प्रकार की सोच रखती हुई दिखाई दे रही है।