लखनऊ. अगले वर्ष होने वाले चुनाव की गर्माहट पूरे यूपी में महसूस की जाने लगी है. यूपी की इस समय क्या स्थिति है, यह सभी बाते जानने के लिए भाजपा लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रही है. वहीं, छोटी बड़ी पार्टियां भी होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए पूरा जोर लगाते दिख रहे हैं. इसके अलावा इन दिनों ट्विटर पर एक जोरदार ट्रेंड चल रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग इससे जुडे हैं, “#UP_मांगे_BMP”.
आप सभी के मन में आ रहा होगा कि BMP है क्या? आपको बता दें कि BMP किसी एग्जाम या हॉस्पिटल का नाम नहीं है. बल्कि यह पार्टी का नाम है, बहुजन मुक्ति पार्टी. इस पार्टी की स्थापना 2012 में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य ओबीसी, दलितों के मुद्दे पर बात करना है.
पिछले वर्ष 2020 के बिहार चुनाव में भी बहुजन मुक्ति पार्टी पप्पू यादव के पीडीए में भीम आर्मी चीफ और एसटीपीआई के साथ रही. इसके वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएल मातंग है.
आइएं इस ट्विटर ट्रेंड से संबंधित कुछ ट्वीट पर डालते हैं नजर…
एक यूजर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा है कि “पूरे देश में बहुजन हितों को लेकर चलने वाली और स्टैम्प पर लिखकर देने वाली एक ही पार्टी है। (बहुजन मुक्ति पार्टी)
पूरे देश मे बहुजन हितों को लेकर चलने वाली और स्टैम्प पर लिखकर देनेवाली एक ही पार्टी है।
(बहुजन मुक्ति पार्टी) #UP_मांगे_BMP— alone is batter (@GulalKumar) June 13, 2021
दूसरे यूजर ने एक फोटो पर लिखा है कि BMP सिर्फ वादे की नहीं, ‘दावे’ की सरकार।
#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP#UP_मांगे_BMP pic.twitter.com/wFSzeJ0DYR
— Crown JD (@11JayDeep) June 13, 2021
इसी तरह, एक यूजर ने लिखा है कि ” लॉकडाउन में एक करोड़ युवा बेरोजगार बने, सरकारी जगह खाली है और संपत्ति बेची जा रही है। देश को पूरी तरह भिखारी बनाकर छोड़ेंगे, पक्ष और विपक्ष दोनों। न भाजपा और न कांग्रेस अब केवल BMP”.
लोक डाउन में ने युवा एक करोड़ बेरोजगार बनें सरकारी जगह ख़ाली है और सम्पत्ति बेची जा रही है देश को पूरी तरह से भीखारी बनाकर छोड़ेंगे पक्ष और विपक्ष दोनों।
No BJP No Congress अब केवल बिएमपी#UP_मांगे_BMP— बहुजन क्रान्ति मोर्चा मंडल संयोजक देवीपाटन उ.प्र. (@ChaudhariRajKu2) June 13, 2021
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ” केवल बहुजन मुक्ति पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है यूपी में समता, स्वतंत्रता, बंधुता और न्याय पर आधारित समाज के निर्माण के लिए संघर्ष कर रही है, अन्य पार्टियां केवल मनुवादियों की दलाली कर रही है।”
केवल बहुजन मुक्ति पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में समता स्वतंत्रता बंधुता एवं न्याय पर आधारित समाज का निर्माण करने के लिए संघर्ष कर रही है अन्य पार्टियां केवल मनुवादियों की दलाली कर रही हैं।#UP_मांगे_BMP
— Chaudhary Jitendra Azad (@ajad_jitendra) June 13, 2021