वाराणसी (उत्तर प्रदेश). यूपी के वाराणसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युगल को जबरन पकड़ कर शादी के बंधन में बांध दिया गया। ये मामला वाराणसी के चोलापुर से है, जिसका मंगलवार से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना की सबसे खास बात यह है कि इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं थी।
क्या है मामला:
दरअसल, चोलापुर थानांतर्गत कैथोर मदनावीर गांव में सुमित्रा मेमोरियल इंटर कॉलेज के पास सुनसान जगह एक प्रेमी युगल खड़े थे, जिसे किसी ग्रामीण ने देख लिया। फिर क्या था, पूरा का पूरा गांव ही वहा इकट्ठा हो गया। इसके बाद दोनों को गांव वाले कॉलेज परिसर में ले जाकर पूछताछ की गई। तब पता चला कि युवक जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र के बलरामपुर का रहने वाला है और युवती चोलापुर थाना अंतर्गत नियार गांव की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
यह सुनकर ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्यार करते हो तो शादी भी कर लो, उसके बाद एक ग्रामीण सिंदूर लाया और युवक ने युवती की मांग भर दी। गांव वालों ने उनसे एक कागज पर यह लिखवाया कि हम दोनों अपने सहमति से विवाह कर रहे हैं। इस पूरे घटना की वीडियो और फोटोग्राफ खींची गई, उसके बाद युवक और युवती को जाने दिया गया।
चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि उनको ऐसी किसी प्रकार की घटना की कोई सूचना नहीं मिली और ना तो ऐसी घटना की थाने पर कोई एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से इस बात की पूछताछ की जाएगी और अगर युवक युवती को कोई भी शादी से आपत्ति होगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।