नई दिल्ली. कोरोना की महामारी के चलते सभी राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही अब राज्य सरकारों द्वारा इसे खोलने का भी आदेश आने लगा है. ऐसे में दिलवालों की दिल्ली भी आज खुल गई है. ऐसे में कुछ चीजों पर अभी भी दिल्ली सरकार द्वारा पाबंदी रखी गई है.
सीएम केजरीवाल का कहा कि आज यानी सोमवार से बाजार को पूरी तरह खोल दिया जाएगा. साथ ही हम बाजार और रेस्तरां को फिर से खोलने के लिए दी गई छूट पर अगले सप्ताह से नजर रखेंगे. अगर कोविड-19 के मामले नहीं मिलते है तो ये छूट ऐसे ही जारी रहेगी. अगर मामले बढ़ते हैं तो प्रतिबंध फिर से लागू करने होंगे.
क्या-क्या खुलेंगे दिल्ली में…
दिल्ली में मॉल और दुकानें, सट्टा बाजार, रेस्टोरेंट, निजी दफ्तर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सैलून, ब्यूटी पार्लर और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन उनमें श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं होगी.
क्या-क्या रहेंगे बंद…
दिल्ली में अभी भी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, योग संस्थान और सभागार, बैंक्वेट हॉल, सार्वजनिक उद्यान, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं होगी.
इसमें कोई शक नहीं है कि कोरोना के चलते पैदा हुए हालात बेहद खराब रहे हैं. कोरोना की महामारी का खौफ पहले कभी किसी ने नहीं देखा, पर इन सब के बीच में जिंदगी की चुनौतियां अपने जगह है.
आने-जाने से हटी रोक
आदेश मे कहा गया है कि राज्यों के भीतर व्यक्तियों एवं सामान के अंतरराज्यी आवगमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और ना ही अलग से अनुमति या ई-पास की जरूरत है. केजरीवाल ने यह संदेश भी एकदम साफ तौर पर दिया है कि लिहाज छूट का फायदा उठाने के बजाय इसका समझदारी से इस्तेमाल करें.