उत्तर प्रदेश चुनाव में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं भदोही जिले में सातवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरी ताकत से प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं. वहीं योगी राज में जेल में बंद हुए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पक्ष में एक जनसभा हुई. जनसभा के दौरान विजय मिश्रा की बेटी और पत्नी मंच पर रोते नजर आईं.
मंच पर रोती हुई नजर आईं विजय मिश्रा की पत्नी और बेटी
बता दें कि ज्ञानपुर विधानसभा की सीट पूरे पूर्वांचल में चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर लगातार चौथी बार बाहुबली विजय मिश्रा विधायक है. वर्तमान में वह आगरा जेल में बंद हैं और जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पूरे प्रचार की कमान उनकी बेटी और पत्नी के हाथों में है. शुक्रवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा के पक्ष में एक जनसभा हुई. इस जनसभा के दौरान विजय मिश्रा की पत्नी और बेटी फूट-फूटकर रोती नजर आईं. विजय मिश्रा की बेटी ने कहा कि उनके पिता ने जो विकास कार्य किए हैं उन मुद्दों पर वह अपने पिता के लिए लोगों से समर्थन मांग रही हैं.
ज्ञानपुर विधानसभा सीट पर 1962 से 2017 तक की बात की जाए तो अब तक पांच बार कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी 1991 और 1996 में इस सीट पर काबिज रही, जबकि 1993 में बसपा ने एक बार जीत दर्ज की है. 2002 से 2017 तक ज्ञानपुर विधानसभा सीट पर विजय मिश्रा का कब्जा रहा है. आपको बता दें कि विजय मिश्रा 2002 से 2012 तक सपा की टिकट से इस सीट पर जीते हैं, जबकि 2017 के चुनाव में जब सपा ने उनकी टिकट काट दी थी तो निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर वह विधानसभा पहुंचे थे.