वाराणसी: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस फिल्म के बढ़ती बहस के बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने फिल्म के राजनीतिकरण पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि उनका दावा है कि द कश्मीर फाइल्स में तथ्यों को कहा गया है.
एक सम्मेलन में बोलते हुए नायडू ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि वे फिल्म को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है.
वेंकैया नायडू ने ‘ द कश्मीर फाइल्स’ की प्रशंसा की
क्या फिल्म का कोई राजनीतिक कोण है? इस संदर्भ का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि फिल्म में तथ्यों को दिखाया गया है. नायडू की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा लगातार फिल्म और कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन का समर्थन कर रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस सहित विपक्षी दल और कई अन्य लोग यह कहते हुए फिल्म की आलोचना कर रहे हैं कि फिल्म में आंशिक सच्चाई दिखाई गई है क्योंकि यह फिल्म उस समय की भाजपा सरकार की वास्तविकता को दिखाने में विफल रही है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर फिल्म को लेकर लगाया था आरोप
मालूम हों कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर फिल्म के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल किया था कि 8 साल से केंद्र में उनकी सरकार हैं, अब तक कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया? केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का राजनीतिकरण किया है.
विवेक अग्निहोत्री ने उपराष्ट्रपति का जताया अभार
गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स की पीएम मोदी से लेकर यूपी सीएम समेत कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तारीफ की है. द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उपराष्ट्रपति के फिल्म को लेकर की तारीफ का वीडियो साझा करते हुए उनके प्रति आभार जताया है.