पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अब सिर्फ 4 दिन बाकी है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं इस दौरान सभी राजनैतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच बुधवार को पिथौरागढ़ दौरे पर आए पूर्व सांसद और भाजपा चुनाव संचालन समिति के संयोजक बलराज पासी ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है.
कांग्रेस पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप
बलराज पासी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा उत्तराखंड सीमांत क्षेत्रों में जमीनों पर योजनाबद्ध तरीके से बेतहाशा कब्जा किया जा रहा है. साथ ही यहां लव जिहाद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. वे लोग यहां की संस्कृति को बदलना चाहते हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पिथौरागढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए बलराज पासी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि हार के डर से कांग्रेस अब प्रदेश में मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. इसी के चलते उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी का राग छेड़ा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी.
उत्तराखंड चुनाव एक नजर में
उत्तराखंड में चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई तारीखों के मुताबिक राज्य में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को होगा. वहीं, मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी.