गाजीपुर (उत्तर प्रदेश). यूपी में इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए काफी घमासान चल रहा है. इसी बीच यूपी के गाजीपुर में सैदपुर प्रथम से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह को बीजेपी से सदस्यता दिलाने के एक घंटे बाद ही नाटकीय ढंग से पत्र के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. इस पत्र की घोषणा लिखित रूप से बीजेपी के जिला प्रभारी और वरिष्ठ नेता कौशलेंद्र सिंह पटेल ने की.
बता दें कि 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू होगा, जिसमें चुनाव की तिथि करीब आते ही गाजीपुर जिले में राजनीतिक गर्मागर्मी बढ़ गई है. बीजेपी पार्टी की टिकट की दावेदारी को लेकर सपना सिंह और वंदना यादव के बीच रस्साकशी चल रही थी. जहां एक तरफ बीजेपी ने पहला एक नाम वंदना यादव को भेजा था, जो पूर्व सांसद व वर्तमान एलजी (जम्मू कश्मीर) के काफी करीब मानी जाती हैं. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कुसुमलता के लिए सपा पार्टी के सदस्य मिलकर कड़ी मेहनत कर रही है.
बीजेपी और सपा के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ फाइनल मुहर की शुरुआत हो गई है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और सपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद दोनों पार्टी के नेताओं में जोड़-तोड़ शुरू हो गया है. इसके अलावा किसी भी दल के पास 21 सदस्य नहीं है. ऐसे में 10 निर्दलीय सदस्य ही अध्यक्ष बनने में अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगे. एमएलसी चंचल सिंह के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने कहा कि बीते दिनों प्रभारी मंत्री के सामने हुई परेड में सपना सिंह ने 40 से ज्यादा सदस्यों के समर्थन का आंकड़ा पेश किया था. देखना है कि सपा के दिग्गज जिला पंचायत सदस्यों में एकजुटता बनाने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.