वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहा है, जो सात चरणों में संपन्न होना है। इनमें दो चरणों के लिए मतदान हो चुकी है। इस बार के चुनाव में BJP और SP ही मुख्य भूमिका में चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से जुबानी जंग जारी है।
इसी क्रम में, हैदराबाद के बीजेपी नेता ‘टी. राजा सिंह’ एक विवादित बयान देकर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। उनके इस बयान के बाद से यूपी की राजनीति अब गरमा गई है।
उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “जो लोग ये चाहते हैं कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार न बने तो उनके लिए मैं ये कहना चाहता हूं कि यूपी में हजारों की संख्या में बुलडोजर मंगवा लिए गए है और लोगों को तो पता ही है कि बुलडोजर किस काम में आता है।”
ऐसे में विपक्ष को उनकी ओर से सीधी धमकी है। इसके आगे उन्होंने कहा, “ऐसे सभी क्षेत्र को कवर किया जाएगा, जहां योगी जी का विरोध होगा। अगर यूपी में रहना है तो योगी – योगी कहना है।”