Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच (Russia Ukraine War) जंग जारी है. वहीं यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारत के लोग फंसे हुए हैं. जिन्हें एयरलिफ्ट कराने का काम किया जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं और परिजन किसी भी मदद के लिए इस मोबाइल नंबर 9454441081 पर संपर्क कर सकते हैं.
यूपी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन के कीव में राज्य के लोगों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है. यूपी सरकार विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के साथ यूक्रेन में भारतीय दूतावास से लगातार सम्पर्क कर रही है. सरकार ने रणवीर प्रसाद राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग को यूपी सरकार ने नोडल अधिकारी बनाया है. यूपी सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि इस युद्ध के चलते सभी उड़ाने बंद हैं. इसलिए प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थी और नागरिकों को सहायता पहुंचाने के लिए ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0522-1070, मोबाइल नंबर 9454441081 और ईमेल आईडी rahat@nic.in जारी किया है.
छात्रों की सुरक्षा पर फोकस
बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद अपने कैबिनेट सहयोगियों को निर्देश दिया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल अपने वतन लाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारत 24 घंटे यूक्रेन (Ukraine) में रह रहे भारतीयों, खासकर छात्रों की सुरक्षा पर फोकस बनाए हुए है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
वहीं, गुरुवार को उत्तराखंड में इस युद्ध के चलते हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी की गई थी. उत्तराखंड निवासी आपातकालीन नंबर 112 या ukhomesection8@gmail.com मेल आईडी पर यूक्रेन में फंसे व्यक्ति की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही परिवार वाले भी इस पर कॉल करके बच्चों के बारे में जान सकते हैं.