चंदौली(उत्तर प्रदेश)। जिले में एक परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच बरात जाने से ठीक एक दिन पहले अचानक दूल्हे की प्रेमिका आ गई। घर में प्रेमिका को देखते ही युवक सन्न रह गया। दरअसल, युवक पहले से ही अपनी प्रेमिका से शादी कर ली थी। इसके बाद वह दूसरी शादी करने की तैयारी में था।
जिस वक्त प्रेमिका हंगामा कर रही थी तो उसी वक्त किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। फिर पुलिस मौके पर आयी तो प्रेमिका ने अपने शादी के सारे सबूत पुलिस और घरवालों के सामने पेश कर युवक के अरमानों पर पानी फेर दिया। फिर युवक को अपनी प्रेमिका के साथ ही शादी करना पड़ा। वही जिस युवती के साथ युवक की दूसरी शादी होनी थी। अब उसके साथ युवक के छोटे भाई ने सात फेरे लेकर अपनी अर्धांगिनी बना लिया।
मामला चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी बड़े भाई का रिश्ता धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ तय हुआ था। इन दोनों की शादी मंगलवार को होनी थी लेकिन बारात जाने के ठीक एक दिन पहले सोमवार को दूल्हे की प्रेमिका उसके दरवाजे पर पहुंच गई। उसने खुद को दूल्हे की पत्नी बता कर बहुत हंगामा किया। फिर दोनों पक्षों की सहमति से बड़े भाई की जगह छोटे भाई की बरात लेकर जानी पड़ी। छोटे भाई ने अपने होने वाली भाभी के साथ ही सात फेरे लेकर उसे अपनी अर्धांगिनी स्वीकार किया।
प्रेमिका ने प्रेमी के साथ बिहार स्थित मंदिर में पहले से ही रचा ली थी शादी
प्रेमी के बारात निकलने से ठीक एक दिन पहले प्रेमिका उसके घर पहुंच कर अपने पहले हुई शादी के सारे सबूत को प्रेमी के घरवालों के सामने पेश कर दिया। सबूत के तौर पर उसने बिहार स्थित मां मुंडेश्वरी देवी के मंदिर में की गई शादी की फोटो सभी को दिखायी। इसके बाद पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को रामपुर चौकी बुलाया। जांच में युवती की बात सही निकली फिर युवक ने लिखा-पढ़ी के साथ युवती को अपना पत्नी स्वीकार किया। अंत में परिजनों ने मंगलवार को बड़े भाई की जय हो छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बरात ले गये और दोनों परिवार की सहमति से छोटे भाई की शादी संपन्न हुई। यह शादी आसपास की क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी रही।