गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है. अब उनकी गैर मौजूदगी में भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. योगी के लिए प्रस्तावक बनकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष (Former President of IMA) डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव (Dr. Mangalesh Srivastava) ने उत्साह के साथ एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया.
बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ के कुल 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल होने है. अब तक 3 सेट जमा हो चुके हैं. एक और प्रस्तावक की तरफ से एक सेट नामांकन पत्र कल बुधवार को जमा होने की उम्मीद है. नॉमिनेशन के लिए अलग-अलग वर्ग से प्रस्तावकों का उत्साह गोरक्षपीठ की सामाजिक समरसता के संदेश को आगे बढ़ा रहा है.
मंगलेश श्रीवास्तव ने पूरी की प्रक्रिया
गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को योगी के प्रस्तावक के रूप में सुपरिचित पैथॉलॉजिस्ट एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने पर्चा जमा किया. डॉ. मंगलेश संस्कार भारती से जुड़कर उनके सामाजिक सरोकारों के निर्वहन को भी महानगर के लोग बखूबी जानते हैं.
डॉ. श्रीवास्तव गोरक्षपीठ के सामाजिक समरसता के अभियानों से भी जुड़े हुए हैं. योगी आदित्यनाथ के लिए नामांकन पत्र जमा करने के बाद डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा “यह व्यक्तिगत उनके लिए, चिकित्सा जगत के लिए और कायस्थ समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें योगी जी जैसे व्यक्तित्व के चुनाव में प्रस्तावक बनने का अवसर प्राप्त हुआ है”.
गोरक्षपीठ की सामाजिक समरसता की झांकी
बता दें कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीएम योगी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिन 4 प्रस्थापकों (बोलचाल में प्रस्तावक) और एक इलेक्शन एजेंट का चयन किया गया, उसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को सम्मान दिया गया. सामाजिक दृष्टिकोण से इसमें सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित वर्ग को शामिल किया गया तो व्यावहारिक कार्यगत नजरिए से उद्यमी, शिक्षाविद, चिकित्सक, शिक्षक और धर्म-अध्यात्म से जुड़े लोग सहभागी बने हैं.
3 सेटों में जमा हो चुका है नामांकन पत्र
ओबीसी समाज से आने वाले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी के इलेक्शन एजेंट होंगे. जिन 2 सेटों पर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल और विश्वनाथ प्रसाद प्रस्तावक हैं, वह नामांकन पत्र 4 फरवरी को ही सीएम योगी दाखिल कर चुके हैं.