कौशांबी (उत्तर प्रदेश): बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के द्वारा कराई गई तिरंगा यात्रा में पेट्रोल से भरी बोतल लूटने के लिए कार्यकर्ता ने भगदड़ मचा दी. वहां का माहौल कुछ इस तरह बेकाबू हुआ कि बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और मारपीट तक बात पहुंच गई. यह मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी स्थित किड्जी स्कूल कैम्पस का है.
जानकारी के अनुसार, तिरंगा यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता ने फ्री में पेट्रोल देने का ऐलान किया था. जब लोग अपने-अपने बाईकों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे तो जान हथेली पर रखकर पेट्रोल से भरे बोतलों को लूटते हुए नजर आए, इसी बीच अगर इस भीड़ में आग की इक छोटी सी चिंगारी भी उछलती तो वह भी भारी तबाही का कारण हो सकती थी.
कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. बीजेपी विधायक ने जिले के लोगों से बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आवाहन भी किया था. तिरंगा यात्रा की शुरुआत भरवारी के किड्जी स्कूल कैम्पस से हुई.
ये तिरंगा यात्रा करीब 40 किलोमीटर का सफर तय कर देर शाम सरांय अकिल कस्बे में पहुंची. विधायक के इस तिरंगा यात्रा में लापरवाही की भयावह वीडियो सामने आया है, उसमें आग की इक छोटी सी चिंगारी सैकड़ों लोगों की जिंदगियां खत्म कर सकती थी.
बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए फ्री में पेट्रोल दिए जाने की व्यवस्था की थी. इसके लिए हजारों बोतलों में पेट्रोल भरकर पहले से ही खुले आसमान के नीचे स्कूल कैम्पस में रखा गया था. तिरंगा यात्रा के शुरुआत में पेट्रोल से भरी बोतल लूटने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में भगदड़ सी मच गई. हालांकि, बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक उनका यात्रा कार्यक्रम सफल रहा.
पेट्रोल बांटे जाने और भगदड़ जैसे हालात होने के सवाल पर अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता ने विरोधी पार्टियों पर थोप दिया. अति उत्साहित विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि विरोधी चिन्हित हो गए है, जल्द कार्रवाई कराएंगे.