कौशांबी: उत्तर प्रदेेश के विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) गुरुवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी मां धनपति देवी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद शीतला धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. जहां उन्होंंने अबकी बार 300 पार का नारा भी दिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
यूपी के डिप्टी सीएम सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं. बृहस्पतिवार को वह सिराथू विधानसभा सीट से बसपा और भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन दाखिल किए जाने की सूचना मिलते ही जिले भर के भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत
वहीं, डिप्टी सीएम माता शीतला की पूजा अर्चना करने के बाद ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हैं, इस बार उन्होंने फिर से माता शीतला की पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकले. जहां केशव प्रसाद का महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया.
मौर्य के नामांकन में शामिल होंगे जेपी नड्डा
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कभी भी सिराथू की जनता का सिर नहीं झुकने दिया. इस बार उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सिराथू की जनता उनका सिर झुकने नहीं देगी और न ही बीजेपी का सिर झुकने देगी. वहीं केशव प्रसाद के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी कौशांबी जिला पहुंच रहे हैं.