उन्नाव (UP): उन्नाव केस मामले में पीड़ित परिवार बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान मायावती ने परिजनों से बातचीत की और उनसे घटना की पूरी जानकारी ली और दुख व्यक्त किया. मायावती ने इस मामले को अति गंभीर बताते हुए मदद करने की बात कही है.
पीड़ित परिवार ने की मायावती से मुलाकात
मायावती का कहना है कि सरकार को ऐसे ठोंस कदम उठाने की जरूरत है, जिससे ऐसी जघन्य घटनाएं दोबारा न हों. वहीं, पीड़ित परिवार ने भी कहा है कि मायावती से मिलकर उन्हें उम्मीद जगी है कि न्याय मिलेगा. पीड़ित परिवार फिर से मायावती को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहता है, ताकि किसी भी समाज की बेटी के साथ ऐसा न हो जो उनकी बेटी के साथ हुआ है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उन्नाव पुलिस ने एक लड़की का शव बरामद किया था, जो बीते 2 महीने से लापता थी. उस लड़की की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह पर लगा है. जहां से लड़की का शव बरामद हुआ, वह प्लॉट भी फतेह बहादुर द्वारा बनवाए गए आश्रम के पास ही था. पुलिस ने यहां जमीन खोकर शव बाहर निकाला था.