दिल्ली: बीजेपी सरकार में राजमार्ग का तेजी से विकास हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में दिल्ली से जयपुर का रास्ता केवल डेढ़ घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, दिल्ली से चंडीगढ़ तक महज 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है.
इस बात की पुष्टि खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है. उनका कहना है कि सामूहिक टीम भावना से इस कोरोना वायरस में भी काम का नतीजा अच्छा आ रहा है, जिसकी वजह से भारत ने प्रतिदिन 38 किमी सड़क बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उनका कहना है कि जल्द ही यह लक्ष्य 100 को पार करेगा.
इसे भी पढ़ें- अगर आपके पास भी है एक रुपये का ये नोट तो आप भी कमा सकते हैं 7 लाख रुपये…
नितिन गडकरी के अनुसार, एक साल के अंदर ही हाईवे का विकास होगा, जिससे दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2 घंटे में, दिल्ली से हरिद्वार केवल 2 घंटे में और दिल्ली से चंडीगढ़ भी केवल 2 घंटे में पहुंच सकते हैं. उनके वादे के अनुसार, अगले 6 महीने के अंदर दिल्ली से जयपुर का रास्ता केवल डेढ़ घंटे का हो सकता है.
जब गडकरी से जीपीएस आधारित ट्रैकिंग साइट की बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से प्रेजेंटेशन मिला है और 3 महीने के अंदर इस पर फैसला लिया जाएगा.