कानपुर(UP): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने कानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.
उमा भारती ने बुंदेलखंड में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कहा, “मिसेस वाड्रा को अपनी वो हैसियत बनानी पड़ेगी कि मैं उन पर टिप्पणी करूं अभी उनकी वो हैसियत नहीं है.” कानपुर की कैंट विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी को वोट कर जिताने की अपील करते हुए उमा भारती ने एक जनसभा की.
इस जनसभा में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में बताते हुए एक बार फिर से प्रदेश में योगी सरकार बनाने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि गंगा सफाई को लेकर ना तो वह संतुष्ट है और ना ही देश के प्रधानमंत्री संतुष्ट हैं. योगी जी भी संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण और राजा को कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए.
उमा भारती ने किसान की नाराजगी पर जवाब देते हुए कहा कि किसान आंदोलन का एक लाभ जरूर हुआ कि पहली बार ऐसा आंदोलन है जिसमें फूट नहीं पड़ी. इससे पूर्व में जितने भी किसान आंदोलन हुए थे उसमें फूट पड़ती थी.