जालौन (UP): उत्तर प्रदेश में चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है और अब 14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की हर कोशिश कर रही हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री उमा भारती जालौन की उरई विधानसभा पहुंची, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को जिताने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार सत्ता में आने के बाद सिर्फ लोगों के घरों और दुकानों पर कब्जा करती है, लेकिन बीजेपी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण देश मे विकास किया है.उमा भारती ने राम मंदिर को लेकर कहा कि यह राम मेरी आस्था हैं, ईंट की जगह अगर मेरा शीश भी चढ़ाना पड़े वो भी मुझे मंजूर हैं.
बता दें कि जालौन में 20 फरवरी को मतदान होना है और इन्ही सब के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री उमा भारती उरई पहुंची और लोगों से पार्टी के प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की. वहीं, उन्होंने अपनी सरकार की कामों का बखान करते हुए कहा कि हमारे देश के पीएम में तपस्वी के तौर पर देश की सेवा की हैं. केंद्र सरकार ने मुझे गंगा को निर्मल करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसे मैंने बखूबी से निभाया.
अखिलेश यादव पर कसा तंज
वहीं, उन्होंने समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में लोगों के मकानों व दुकानों पर कब्जे होते थे. पुलिस वाले पीटे जाते थे, जिंदा जलाए जाते थे. अखिलेश को सपने में श्री कृष्ण भगवान आये थे तो मुझे भी सपने में शोले फ़िल्म का सीन आया वोट डाल दो भाजपा को वर्ना लुटेरी सरकार आ जायेगी.
पृथक राज्य का सपना साकार
बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ एमपी के जिले हैं तो कुछ सम्भव नहीं हो पा रहा है. अब यूपी का कुछ और हिस्सा मिल जाए तो पृथक राज्य का सपना साकार हो सकता है. बुंदेलखंड में अगर बिजली, पानी और सिंचाई की व्यवस्था हो जाए तो बुंदेलखंड यूपी में नम्बर 1 पर पहुंच जाएगा और इसमें 5 से 7 साल का वक्त लगेगा, लेकिन 7 सालों के बाद बुंदेलखंड का प्रोडक्ट लंदन के मार्केट में नजर आएगा.