बहराइच(उत्तर प्रदेश): जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के मुड़का गांव में शनिवार रात को शौच के लिए जा रहे दो युवकों की टूटे पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद दोनों युवकों का शव घटनास्थल पर रात भर पड़ा रहा। युवकों के घरवालों को रविवार की सुबह इस घटना के बारे में जानकारी हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
मुड़का गांव निवासी अनिल कुमार(17) पुत्र परशुराम व शिवबालक(16) पुत्र राम दत्त शनिवार की रात को घर से गांव के बाहर खेत में शौच करने की बात कह कर निकले थे। लेकिन रास्ते में हाईटेंशन का तार टूटा पड़ा हुआ था और उसमें विद्युत प्रवाह हो रही थी। दोनों किशोर जाते हुए उस टूटे पड़े तार को नहीं देखें और उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। जिससे घटनास्थल पर उन दोनों की मौत हो गई। उधर रात भर दोनों के परिजन उनकी तलाश करते रहे लेकिन उन दोनों का कुछ पता नहीं चला। उसके अगले दिन रविवार की सुबह फिर से उनके परिजन तलाश करने लगे। लोगो ने देखा कि गांव के बाहर खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों के मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही उन दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया और सबका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
Copyright © 2021 News World Digital. All Right Reserved. Developed by Raj Tech.