जम्मू कश्मीर: राज्य के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर बीती देर रात दो ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जिसके बाद सेना ने फायरिंग की और मौके से ड्रोन गायब हो गया. इस घटना के बाद सेना ने तलाशी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब 12 बजे के आस पास दो घंटे तक हवा में अलग-अलग कलर की रोशनी के दो ड्रोन उडते देखे गए, जो करीब 50 से 75 मीटर की ऊंचाई पर थे. ड्रोन को देखते ही सेना अब अलग–अलग टुकड़ियों में होकर सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.
ड्रोन से हमले की साजिश
हमारे देश में पहली बार ड्रोन से हमले होने की संभावना बताई जा रही है. इस हमले के 2 दिन पहले शनिवार और रविवार की रात जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो ड्रोन देखे गए थे, जिसके बाद स्टेशन पर धमाके भी हुए थे। इसमें एयरफोर्स स्टेशन के छतों को नुकसान हुआ था और 2 जवान घायल भी हो गए थे. इस दौरान ड्रोन के जरिए दो IED भी एयरबेस के अंदर गिराए गए थे.
इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि यह घटना आतंकी हमला है और हमले के कुछ समय बाद लश्कर के आतंकवादियों को 6 किलो विस्फोटक के साथ पकड़ा गया था. फिलहाल, हमले के बाद सेना काफी अलर्ट दिखाई दे रही है.