वाराणसी: राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था जो गुरुवार रात से गायब है, जिसको लेकर अब तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. इस तरह इस मुद्दे को राजनीतिक मोड़ दे दिया है. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के मुखपत्र में बंगाली में ‘जागो बांग्ला’ लेख लिखा गया है. इसमें लापता होलोग्राम प्रतिमा पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैै.
टीएमसी कार्यकर्ताओं का धरना
राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि खराब मौसम की वजह से होलोग्राम प्रतिमा को फिलहाल के लिए हटा दिया गया है.
नेताजी को रखा अंधेरे में
वहीं टीएमसी सांसदों ने शुक्रवार की शाम उस जगह पर प्रदर्शन भी किया. उन लोगों का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने इसे असफल करने की कोशिश की. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीटर पर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों के हाथों में तख्तियां हैं जिन पर ‘डोंट ब्लैकआउट नेताजी’ लिखा है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा ‘नेताजी को ब्लैकआउट न करें. वहां रोशनी होने दें, नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया है?
नेताजी के नाम का उपयोग
वहीं टीएमसी के मुखपत्र में लिखा गया है कि ‘केंद्र सरकार के दृष्टिकोण ने साबित कर दिया है कि उसने संकीर्ण राजनीतिक इरादों के साथ नेताजी के नाम का उपयोग किया है. नई दिल्ली में पिछले 48 घंटों में जो हुआ वह देश और राष्ट्रवादियों के लिए शर्म की बात है. बहुत प्रचार के साथ नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की गई. अब यह साबित हो गया है कि विपक्ष की तीखी आलोचना के कारण ही पहल की गई थी. यह जल्दबाजी में किया गया था और इसलिए वहां केवल एक होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो दस दिनों के भीतर गायब हो गई. इसमें लिखा गया है कि केंद्र सरकार हर चीज पर सियासी कार्ड खेल रही है. कभी कभी राम मंदिर, कभी धारा 370 और अब नेताजी की प्रतिमा पर वे भारतीयों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.’