देहरादून: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमे दर्जनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और दो महिला मजदूरों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर ट्रॉली में पुरुष, महिलाओं व बच्चों समेत करीब 80 मजदूर मौजूद थे. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
बता दें कि बाजपुर के भीकमपुरी गांव के बुक्सा जनजाति के लोग मजदूरी के लिए ग्राम विक्रमपुर स्थित राणा फार्म में गए थे. मजदूरी से घर लौटते समय ग्राम विक्रमपुर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार व ग्रामीण एकत्र हो गए.
2 महिलाओं की मौत
भाजपा नेता व ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं, दर्जनों लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, एसपी सिटी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह ने हादसे में दो महिलाओं के मौत की पुष्टि की है.