चंदौली (उत्तर प्रदेश). जिले के मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र फेज एक मेंं आग लगने का एक मामला सामने आया हैं। दरअसल, एक निजी आयरन फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान मंगलवार की देर शाम तीन मजदूर झुलस गए। आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन ने उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र की निजी फैक्ट्री में बिहार निवासी अरविंद द्विवेदी (55), मिर्जापुर निवासी विकास यादव (30) और चंदौली निवासी शमशाद (25) मशीन पर कार्य कर रहे थे। इसी बीच मशीन की पाइप से किसी तरह तीव्र गति से अधिक मात्रा में गर्म गैस निकलने लगी। इससे अरविंद द्विवेदी गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं, विकास यादव व शमसाद भी उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में साथी मजदूरों ने शोर मचाया और तीनों को बचाया।