वाराणसी: एक तरफ जहां यूपी में चुनाव की तैयारियां चल रही है, वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी ट्विटर के माध्यम से दी गई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और इसके बाद हापुड़ जिला पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है
निशाना योगी आदित्यनाथ’
इस ट्वीट में लिखा गया है,”ओवैसी तो एक मोहरा है असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है. भाजपा (BJP) की सभी गाड़ियों पर तो आरडीएक्स से हमला होगा. वहीं यूपी पुलिस (UP Police) को भी टैग करते हुए आगे लिखा गया है कि अपनी टीम लगाओ… दिल्ली मत देखो… योगी मारा जाएगा…”
एक के बाद एक कई ट्वीट
इसी धमकी भरे अंदाज में आगे एक और ट्वीट @LadyDone3 नाम के ट्विटर हैंडल से हुए जिसमें अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ की जान खतरे में है.
‘सूरज नहीं देख पाएंगे योगी’
धमकी भरे ट्वीट्स में लिखा है कि योगी आदित्यनाथ सूरज नही देख पाएंगे. उत्तर प्रदेश मेरठ निवासी सीमा सिंह मानव बम बनकर आ रही हैं जो योगी का संहार करेगी.
जांच में जुटी पुलिस
इस ट्वीट के बारे में शिकायत मिलने पर हापुड़ पुलिस ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए जांच करने की बात कही है. पुलिस के हरकत में आने के बाद इस ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में हापुड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है.