दिल्ली: कोरोना के संक्रमण से ट्रेनों की संख्या कम कर दी गई थी. लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. और तो और आने वाले कुछ दिनों में कुछ और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी.
जैसे ही त्योहारों के दिन नजदीक आते हैं लोगों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व दिशा की ट्रेन में देखा गया है. अक्सर यह दिवाली, दशहरा और छठ के समय पर होती है.
ट्रेनों की संख्या कम होने से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है क्योंकि ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा कर सकते हैं. कंफर्म टिकट के लिए लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा संदेश दिया जा रहा है कि लोगों को भारतीय रेल खानपान एवं आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या फिर अधिकृत ट्रेवल एजेंट से टिकट खरीदना चाहिए.
कई ट्रेनों में 2 नवंबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है जिसमें आनंद विहार-पटना विक्रमशिला एक्सप्रेस, नई दिल्ली- राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- बनारस शिव गंगा एक्सप्रेस शामिल है.