वाराणसी (उत्तर प्रदेश): जिले के रोहनिया विधानसभा के कोरौत ग्राम सभा में सुबह 4 बजे चोरी हो गई। महज 5 मिनट की इस चोरी में चोर लाखों के समान व 20 हजार रूपये उड़ा ले गए।
जानकारी के मुताबिक, कोरौत ग्राम के गोपाल गुप्ता पुत्र कतवारू साव के घर पर सुबह के चार बजे चोरी की वारदात होनी सामने आई है। घर में रखे सामान में 2 सोने की चैन, 2 कान का झुमका समेत कई सोने चांदी के आभूषण और 20 हजार रूपये की चोरी की गई है।
बताया जा रहा है कि जब चोरी हुई तब पीड़ित घर से बाहर गया था। वहीं, पीड़ित की पत्नी बेटा के साथ अपने मायके गई हुई थी। वहीं, पीड़ित डीआरएम ऑफिस के सामने लहरतारा पुल के नीचे चाय बेचता है।
बता दें कि वारदात के बाद मौका–मुआयना करने के लिए पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन मौके पर पड़े सबूत को देख न सकी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस सही तरीके से अपना काम कर रही है या सिर्फ खानापूर्ति?