वाराणसी. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही के मामला सामने आया है. इस बार अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. अस्पताल के लेबर रुम में 1 जून को एक महिला को भर्ती कराया गया था. वहीं, 3 जून की शाम महिला अचानक से गायब हो गई. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने 5 जून को लंका थाने में इसकी तहरीर दी है.
जानकारी के अनुसार, अस्पताल के लेबर रुम से गायब हुई महिला का नाम ज्योति है, जो जौनपुर की है. वहीं, महिला के पति का नाम दीपक बताया जा रहा है. महिला 1 जून को अस्पताल में भर्ती हुई थी, फिर अचानक 3 जून की शाम को महिला समेत उसके परिजन भी गायब हो गए.
बीएचयू अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि मरीज और उसके परिजन अस्पताल की फाइल और सारे कागजात लेकर 3 जून शाम चार बजे से अचानक लापता हो गए. अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में मेडिको लीगल केस के रूप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.