अयोध्या: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में स्पेशल टॉस्क फोर्स (Special Task Force ) यानी एसटीएफ (STF) के एक यूनिट की स्थापना की जाएगी. इसमें एक निरीक्षक, चार उप निरीक्षक और चार कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ ही तीन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात किये जाएंगे. इन सभी को आउट सोर्सिंग से लिये जायेंगे.
एसटीएफ की सक्रियता बढ़ाने का फैसला
अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने वहां एसटीएफ की सक्रियता बढ़ाने का फैसला किया. राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में नये सिरे से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जाने की कसरत चल रही है. इसी कड़ी में अब वहां जल्द एसटीएफ की यूनिट स्थापित होगी.
गृह सचिव तरुण गाबा ने जारी किए आदेश
अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट स्थापित करने के सम्बन्ध में गृह सचिव तरुण गाबा (Tarun Gaba) की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. गृह सचिव के मुताबिक, एसटीएफ यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से मिला था. प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजा गया. राज्यपाल ने निश्चित अवधि के लिए पदों का सृजन करते हुए एसटीएफ की यूनिट शुरू करने की अनुमति दे दी.
दरअसल, अयोध्या लंबे समय से आतंकी संगठनों के निशाने पर रही है. यही वजह है कि अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां एटीएस यानी आतंकवाद निरोधक दस्ता के विस्तार का काम भी चल रहा है. अयोध्या में एटीएस का कार्यालय भी खोला जाना प्रस्तावित है.
अयोध्या में एसटीएफ की दसवीं यूनिट का होगा गठन
बता दें, प्रदेश में अभी एसटीएफ की नौ यूनिट काम कर रही है. लखनऊ मुख्यालय समेत सभी आठ जोनल मुख्यालय में एसटीएफ की एक-एक यूनिट है. नोएडा में भी एक यूनिट स्थापित है. अब अयोध्या में एसटीएफ की दसवीं यूनिट का गठन होने जा रहा है.