लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव के रिजल्ट सामने आ गए हैं. जिसमे 4 राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से योगी सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election Result) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. चुनाव में जीत के बाद अब मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसको लेकर आज (11 मार्च) सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई अन्य नेता दिल्ली जा सकते है, जहां मंत्रियों के नामों पर चर्चा हो सकती है.
मंत्रियों के नाम पर लगेगी मुहर
बता दें की उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत (BJP got full Majority in Uttar Pradesh) मिलने के बाद दिल्ली में यूपी बीजेपी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों पर मुहर लगेगी.
योगी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये विधायक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मंत्रिमंडल में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और आगरा ग्रामीण से विधायक बेबीरानी मौर्य को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा कन्नौज से विधायक और पूर्व एडीजी असीम अरुण, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक और लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
बीजेपी इनको बना सकती है यूपी में उपमुख्यमंत्री
मालूम हों की भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में पिछली बार की तरह इस बार भी दो उपमुख्यमंत्री बना सकती है. योगी मंत्रिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक बेबीरानी मौर्य को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि बेबीरानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं.
255 सीटों पर दर्ज की जीत
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने देर रात 403 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली हैं. वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.06 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य हारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath win from Gorakhpur Sadar) गोरखपुर शहर विधान सभा सीट पर करीब एक लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीत गए. हालांकि, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सात हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए.