प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पुलिस सपा नेता व पूर्व मंत्री अंसार अहमद की लापता बकरियों की तलाश में जुटी है. मालूूूम हों कि सपा सरकार में भी यूपी पुलिस ने आजम खां की खोई हुई भैंसों को दिन-रात एक कर ढूंढ निकाला था.
जानें क्या है पूरा मामला?
मामला प्रयागराज जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र का है. सपा नेता व पूर्व मंत्री अंसार अहमद राजस्थान से सात बकरियां लेकर आए थे, जिन्हें घर से कुछ दूरी पर फार्म हाउस में पाल रखा था. बीते 13 मार्च की रात में बकरियां चोरी हो गईं. सपा नेता ने बताया कि फार्म हाउस का गेट तोड़कर बकरियां चुरा ली गईं. जानकारी होते ही पूर्व मंत्री ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लापता बकरियों की तलाश शुरू कर दी.
कार बरामद
बता दें कि सपा नेता की बकरियां तलाशने के लिए पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है. फिलहाल फाफामऊ पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई एक्सयूवी 500 कार को बरामद कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों और बकरियों को बरामद करने में जुटी हुई है.
यूपी पुलिस ने कई जानवरों को ढूंढ निकाला है
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब यूपी पुलिस चोरी हुए जानवर की खोज में जुटी है. आजम की भैंसों का किस्सा तो सभी जानते हैं. इसके अलावा पुलिस ने रामपुर के तत्कालीन डीएम अमित किशोर के पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड जोजो और रामपुर के ही किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नाजिश खान की घोड़ी रानी को जमीन आसमान एक कर खोज निकाला था. यूपी पुलिस ने कई केसों में मुर्गी, बकरी आदि जानवरों को भी ढूंढ निकाला है.