उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. बता दें कि 59 सीटों पर कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या से लेकर उनकी कर्मभूमि चित्रकूट और प्रयागराज में भी मतदान होना हैं. मालूम हो कि बीजेपी ने 2017 में पांचवें चरण की 60 सीटों में 50 सीटें अकेले दम पर जीतीं थीं. अब अपना ही प्रदर्शन दोहराना बीजेपी के लिए चुनौती है.
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 सीटों में से 52 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें 2 सीटें अपना दल (एस) की शामिल हैं जबकि समाजवादी पार्टी को 5, कांग्रेस को 1 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज कर सके थे.
पांचवें चरण के जिले
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज जिलें में वोटिंग होनी है.
बता दे कि पांचवें चरण के वोटिंग की खास बात यह है कि श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या से लेकर उनकी कर्मभूमि चित्रकूट और प्रयागराज में भी मतदान होगा. बीजेपी के लिए अच्छी बात है कि 2017 में उसने अयोध्या की सभी पांचों सीटों पर कमल खिलाया था. भगवान राम ने वनवास के करीब 11 साल चित्रकूट में बिताए थे. यहां 2017 में बीजेपी ने 2 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण जारी है. जिसका फायदा भी बीजेपी को मिलने की संभावना जताई जा रही है.
संगमनगरी में भगवा परचम
वहीं, 2017 में प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों में से 9 सीटों पर भगवा परचम लहराया था. जबकि प्रयागराज में समाजवादी पार्टी को एक और बीएसपी को 2 सीटें मिलीं थीं. उधर, अरसे तक कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी की 4 विधानसभा सीटों में भी 2017 में 3 पर बीजेपी का करिश्मा दिखा था.
अनुप्रिया पटेल के लिए राह नहीं आसान
वहीं अगले चरण में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के कुनबे में चल रही राजनीतिक वर्चस्व के जंग की परीक्षा भी होगी. अपना दल (एस) की अगुआई कर रहीं सोनेलाल पटेल की बेटी और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को बीजेपी ने 17 सीटें दीं हैं. उनके 5वें चरण में 7 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल जो अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष हैं. वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में हैं और खुद प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, उनकी छोटी बेटी पल्लवी पटेल सपा के सिंबल से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से मैदान में हैं.
पांचवे चरण के दागी उम्मीदवार
बात करें दागी प्रत्याशियों की तो एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवे चरण में कुल 27% यानी 185 प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं. इसमें भी 141 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर गंभीर आरोप हैं. समाजवादी पार्टी के 59 में से 29, अपना दल के 7 में से 2 उम्मीदवार, बीजेपी के 52 में से 22, बसपा के 61 में से 17, कांग्रेस के 61 में से 17 प्रत्याशी और आप के 52 में से 7 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले घोषित किए हैं.