इंदौर: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला अस्पताल में एक अनोखा कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. जहां एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है. यहां एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है. सोनोग्राफी में यह बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था. बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए उसे इंदौर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.
बच्चे की हालत बनी है नाजुक
इंडिया डॉट कॉम में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के MY अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने कहा, ‘यह बहुत दुर्लभ मामला है. जिसे डाइसेफेलिक पैरापेगस (Dicephalic Parapagus) कहते हैं, इसमें बच्चों के शरीर के अंग आपस में जुड़े रहते हैं. इस बच्चे की हालत स्थिर है. उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.’
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश रतलाम के एमसीएच में जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के पिता का नाम सोहेल खान है. बच्चे का तीसरा हाथ दोनों चेहरों के बीच पीठ की तरफ है.
क्यों सामने आते हैं ऐसे मामले?
मेडिकल साइंस की भाषा में इस स्थिति को पोलीसेफली कंडीशन भी कहा जाता है. जो एक धड़ पर दो सिर होने की दुर्लभ घटना होती है. इस तरह जुड़े बच्चों को ‘दो सिर वाला बच्चा’ भी कहा जाता है. ऐसे अधिकांश Dicephalic Twins मृत पैदा होते हैं या जन्म के तुरंत बाद मर जाते हैं. डॉक्टरों का ये भी कहना है कि ऐसे कुछ मामलों में बच्चे के दो हार्ट और चार हाथ भी हो सकते हैं.
भारत में इस तरह का एक मामला पंजाब के अमृतसर में भी है, जहां जुड़वा भाई सोहना और मोहना रहते हैं, इनका जन्म साल 2003 में दिल्ली में हुआ था. दोनों के मुंह अलग, लेकिन धड़ एक ही था. ये अब भी जिंदा हैं और पंजाब सरकार के पावर कॉर्पोरेशन में नौकरी कर रहे हैं.