कोरिया (छत्तीसगढ़). कोरिया जिले में कलेक्टर पद का चार्ज संभालने पहुंचे श्याम धावडे का वीडियो सामने आया है, जहां गाड़ी से उतरते ही केल्हारी तहसीलदार मनोज पैकरा उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर काफी फेरबदल किए गए है. ऐसे में प्रदेश के कोरिया जिले के कलेक्टर एसएन राठौड़ का भी तबादला किया गया है. ऐसे में उनकी जगह पर श्याम धावडे ने जिले का चार्ज संभाला है. वहीं, एसएन राठौड़ को मंत्रालय भेजा गया है.
श्याम धावडे ने कोरिया जिले के16वें कलेक्टर का पद संभाला है. इससे पहले वे बलरामपुर जिले के कलेक्टर थे. जब चार्ज संभालने के लिए धावडे कलेक्ट्रेट पहुंचे, तब वहां उनके स्वागत में कई अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान उनके स्वागत में केल्हारी तहसीलदार मनोज पैकरा भी खड़े थे. जैसे ही कलेक्टर गाड़ी से उतरे, तभी तहसीलदार ने उनके पैर छुए और कलेक्टर ने भी उन्हें खुश रहने का आशीर्वाद दिया. अब इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.