देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है. जिसके बाद आज नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है. 23 मार्च सुबह 11 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि 22 मार्च को तैयारी पूरी ना होने के चलते अब 23 मार्च को शपथ ग्रहण होगा.
23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि उत्तराखंड में शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी जनता के बीच आमजन को सरकार का संदेश देने की कोशिश कर रही है. बीजेपी का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर हर वर्ग और उम्र के व्यक्ति को जोड़ा जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं, विपक्ष को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया जाएगा.
सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार
वहीं उत्तराखंड में सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. आने वाली 21 मार्च को केंद्र से पर्यवेक्षक के रुप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राज भवन की जगह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. इसी मैदान से 2022 के विधानसभा चुनाव का भी पीएम मोदी ने शंखनाद किया और अब फिर से नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी मैदान में हो रहा है.