अंबेडकरनगर:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 5 चरणों का मतदान हो चुका है, वहीं छठवें चरण का मतदान 3 मार्च को होना है. जिसको लेकर प्रचार प्रसार की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी क्रम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अम्बेडकर नगर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले की टांडा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा शासन में प्रदेश में ईद, बकरीद पर 24 घंटे बिजली मिलती थी और कांवड़ यात्रा पर रोक लगती थी. लेकिन योगी सरकार आने के बाद बिना भेदभाव के ईद और कांवड़ यात्रा के लिए भी 24 घंटे लाइट देने का काम किया है. सरकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम बेटी और हिंदू मां सभी को दिया जाता है.
अखिलेश लगवाना चाहती हैं जिन्ना की मूर्ति
स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश सरकार सरदार पटेल का अपमान करती है और पटेल की जगह जिन्ना की मूर्ति लगवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बिना भेदभाव के सभी समुदायों को बिजली, पक्का मकान और सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
वोट देने की अपील की
उन्होंने कहा कि इस भर फिर भाजपा की सरकार बनी तो बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी गरीब पात्रों को पक्का मकान, पेंशन का लाभ एक हजार से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये, गरीब बेटियों के विवाह के लिए एक लाख रुपये सरकार देगी. उन्होंने भाजपा के पक्ष में आने वाली 3 मार्च को मतदान करने की अपील की.