नई दिल्ली. हत्या के आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पहलवान सुशील कुमार का साथी अजय बक्करवाला भी पुलिस के हत्थें चढ़ गया है.
जानकारी के मुताबिक अजय बक्करवाला सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत है और कांग्रेस के नगर निगम पार्षद सुरेश बक्करवाला का बेटा है. पुलिस द्वारा अजय पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
बता दें कि सुशील कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने पंजाब समेत कई राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार अलग-अलग नंबरों से लगातार अपने करीबियों के संपर्क में बना था.