सूरत: मुंबई-अहमदाबाद मार्ग (Mumbai- Ahmedabad Route) के बीच बनने वाला पहला स्टेशन सूरत होगा जो देश की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के लिए निर्धारित है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के एक अधिकारी ने कहा, ‘चार स्टेशनों (वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच) पर काम तेज से चल रहा है और वे दिसंबर 2024 तक तैयार हो जाएंगे. इन चार स्टेशनों में से सूरत तैयार होने वाला पहला स्टेशन होगा.’ एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) इस परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी है.
237 किलोमीटर लंबा बनेगा पुल
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चार स्टेशनों के अलावा पुल भी बनाया जाएगा जो एक विशिष्ट प्रकार का पुल है, जिसमें एक लंबी-ऊंची रेलवे लाइन या सड़क को सपोर्ट करने वाले आर्चज, खंभों या स्तंभों की एक श्रृंखला होती है. पिछले साल दिसंबर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच संचालित होगी. सूरत-बिलिमोरा मार्ग के बीच की दूरी 50 किमी है.
इन रूटों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
आपको बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन 2017 में किया गया था. शुरुआत में परियोजना पर काम 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य था. भूमि अधिग्रहण के मुद्दों और कोविड के कारण निर्माण में देरी ने परियोजना की प्रगति को प्रभावित किया. 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती में स्टेशन होंगे.