लखनऊ: लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट नेेे खारिज कर दी थी. जिसके बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट 15 मार्च को मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों के तीन सदस्यों ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 10 फरवरी को आशीष मिश्रा को जमानत दे दी थी. इससे पहले वह चार महीने तक हिरासत में रहे थे.
प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण, न्यायमूर्ति ए.एस.बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को वकील प्रशांत भूषण ने बताया कि याचिका शुक्रवार 11 मार्च के लिए सूचीबद्ध की गई थी, लेकिन आज सुनवाई वाली याचिकाओं की सूची में इसका जिक्र नहीं आया. पीठ ने कहा, ‘‘ कोई गलती हो गई है. वे (रजिस्ट्री अधिकारी) मंगलवार को इसे सूचीबद्ध कर रहे हैं. हम मंगलवार को मामले पर सुनवाई करेंगे.’’
याचिका पर तत्काल सुनवाई
भूषण ने चार मार्च को याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था, जिसके बाद अदालत ने इसे 11 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया था. भूषण ने तब दलील दी थी कि मामले के अन्य आरोपी आशीष मिश्रा को दी गई राहत का हवाला देते हुए जमानत के लिए अदालत का रुख कर रहे हैं. इसके बाद, पीठ ने वकील से कहा था कि वह उच्च न्यायालय को इस बात से अवगत कराएं कि शीर्ष अदालत जमानत खारिज करने की याचिका पर सुनवाई कर रही है.
3 अक्टूबर को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी हिंसा में 4 किसानों सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से 4 की मौत गाड़ी चढ़ाने से जबकि बाकी 4 लोगों की बवाल में हुई है. आरोप है कि किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे थे तभी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इसके बाद ही आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.
दर्ज हुई थी एफआईआर
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एक एफआईआर किसानों की तरफ से दर्ज कराई गई थी. जबकि दूसरी एफआईआर भाजपा कार्यकर्ता सुमित जयसवाल की तरफ से दर्ज कराई गई थी. किसानों की तरफ से दर्ज एफआइआर में 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया. जिसमें मुख्य अभियुक्त के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को चार्ज शीट में बताया गया था. वहीं, मामले में दर्ज दूसरी एफ़आईआर में कुल 3 लोगों पर चार्ज शीट दाखिल की गई है.