वाराणसी. CBI की कमान अब सुबोध जायसवाल को सौंपी गई है, नए डायरेक्टर का कार्यकाल दो साल का होगा. सुबोध महाराष्ट्र ATS के चीफ रह चुके हैं. इसके साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर का भी पद संभाल चुके हैं. वहीं, सुबोध 1985 बैच के IPS अफसर हैं.
बता दें कि काफी दिनों से चल रही CBI चीफ के चुनाव को लेकर मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक की गई. इस बैठक में पीएम मोदी, मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे. इस मीटिंग में नए सीबीआई चीफ की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई और इस पद के लिए सुबोध जायसवाल का चुनाव किया गया.
बता दें कि सुबोध इससे पहले डीजी सीआईएसएफ थे. इसके साथ ही उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो, SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) और R&AW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के साथ भी काम किया है. उन्हें उनकी साफ छवि और गैर-भ्रष्ट अधिकारी के रूप में जाना जाता है. उनकी विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें 2009 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.