फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश). यूपी के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला. दरअसल, नगला खंगार इलाके में एक तेज रफ्तार की डीसीएम ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे दोनों चालकों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए है. जानकारी के मुताबिक, घायलों को सैफई अस्पताल रेफर किया गया है.
तेज रफ्तार की डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर
यह हादसा मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे हुआ. एक डबल डेकर बस जयपुर (राजस्थान) से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे. नगला खंगार इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते ही बस खराब हो गई, जिसके बाद चालक और कंडक्टर बस चेक कर रहे थे. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार की डीसीएम आई और बस को टक्कर मार दी.
इस हादसे में डीसीएम के ड्राइवर रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के ड्राइवर रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. हालांकि, अभी दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.