वाराणसी. कोरोना की जंग में अब एक और वैक्सीन भारत का साथ देने के लिए उपलब्ध होने वाली है. जी हां, रसियन वैक्सीन Sputnik-V जून के दूसरे सप्ताह से भारत में उपलब्ध हो जाएगी. शुरूआती दौर में इसे अपोलो हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों को लगाया जा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, अभी भारत में सीरम इंस्टिट्यूट की ‘Covishield’ और भारत बायोटेक की ‘Covaxin’ ही लोगों को लगाई जा रही है. लेकिन अब रूस द्वारा बनाई गई Sputnik-V भी लोगों को लगाई जाएगी. इसके साथ ही भारत में भी इसके उत्पादन को लेकर तैयारी की जा रही है.
रूस द्वारा बनाई गई यह वैक्सीन पहले प्राइवेट सेक्टर को दी जाएगी. कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन एनके अरोड़ा का कहना है कि वैक्सीन के वायल को एक निश्चित तापमान पर रखा जाना जरुरी है. इसके साथ ही कहा कि अगले तीन महीने में देश को तीन गुना ज्यादा वैक्सीन मिलेगी.
एनके अरोड़ा ने बताया कि फाइजर, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) की वैक्सीन भी सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगी. साल के अंत तक बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
वहीं, Sputnik-V की सप्लाई पर वैक्सीन निर्माताओं और दिल्ली सरकार में बात चल रही है. बीते दिनों दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी कहा था कि निर्माताओं ने दिल्ली में वैक्सीन सप्लाई की बात कही है. हालांकि, कितना देगी यह अभी क्लियर नहीं है.