वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं काउंटिंग से पहले ही ईवीएम और बैलेट बॉक्स की छेड़छाड़ को लेकर 4 शहरों में जमकर हंगामा हुआ. बता दें कि सबसे ज्यादा बवाल वाराणसी में हुआ. जहां पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाड़ी से EVM मिली. यह खबर जैसे ही लखनऊ पहुंची, वैसे ही अखिलेश यादव ने तुुरंत प्रेस कॉफ्रेंस बुला ली. उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से ईवीएम की रक्षा की अपील की. उधर, हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहाड़िया पहुंच गए और खूब हंगामा मचायाा.
बता दें कि वाराणसी के अलावा, बरेली में भी कूड़े की गाड़ी में बैलेट बॉक्स से भरे हुए तीन बॉक्स मिलने पर देर रात तक हंगामा हुआ. सोनभद्र में भी बैलेट पेपर बदलने का सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जालौन में ईवीएम सेंटर में जा रही एक गाड़ी में प्लास, छेनी हथौड़ा मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया.
स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ी पर मिली EVM
वाराणसी में स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाड़ी से EVM मिलने के बाद जबरदस्त विरोध हुआ. सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि वाराणसी दक्षिणी विधानसभा की EVM बदली गई है. मंत्री नीलकंठ को जिताने के लिए पुलिस-प्रशासन धांधली कर रहा है. रात 8 बजे अचानक सपाई नारे लगाने लगे, ‘नहीं चलेगी नहीं चलेगी कोई गुंडागर्दी नहीं चलेगी’. हजारों कार्यकर्ताओं ने डीएम कौशल राज शर्मा को घेर लिया. सुरक्षा के लिए पुलिस को उनके चारों तरफ घेरा बनाना पड़ा. भारी भीड़ और उपद्रव की आशंका को देखते हुए 15 थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई. सपा, कांग्रेस के सभी आठो प्रत्याशी भी मौके पर हैं.
काउंटिंग सेंटर्स के बाद ट्रैफिक बंद किया
भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने काली माता मंदिर के पास से पहड़िया मंडी जाने वाले मार्ग को बंद किया. वाराणसी के DM कौशल राज शर्मा ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं हुई है. जिन प्रत्याशियों को शक है. उनको बुलाया है वो खुद आकर अंदर से और बाहर से स्ट्रांम रूम देख लें.
सपा का BJP पर आरोप
सपा नेताओं का कहना था कि वह EVM की निगरानी के लिए पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे थे. इसी बीच पहड़िया मंडी के अंदर से चार मालवाहक निकले. दो वाहन तेजी से आगे निकल गए. एक वाहन बैरियर से टकरा गया तो आवाज सुनकर वह लोग भाग कर उसके पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि मालवाहक में पीछे EVM लदी हुई थी. सपाइयों ने वाहन घेर लिया तो चालक कूद कर भाग निकला. कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीलकंठ तिवारी बुरी तरह से हार रहे हैं. भाजपा के इशारे पर प्रशासन उन्हें जिताना चाहता है.
उधर, पूर्व सांसद और कैंट विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा का ने कहा कि यदि ईवीएम ट्रेनिंग के लिए ही भेजना था तो प्रत्याशियों को जानकारी क्यों नहीं दी. उधर, गोलगड्डा समेत कई जगहों पर सपा समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
बरेली में कूड़े की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर्स,
उधर, बरेली के बहेड़ी में कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर्स से भरे 3 बॉक्स मिले हैं. इसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, बरेली के DM शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि ये RO की गलती से हुआ है. टीम इलेक्शन से जुड़ी सामग्री ला रही थी. जिसे गलती से कूड़े की गाड़ी में रख दिया गया और कोई मामला नहीं है. आपको स्ट्रांग रूम दिखा दिया गया. सब कुछ पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. सोनभद्र में बैलेट पैपर्स से भरे बॉक्स मिलने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि इसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है.