वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान पूरा हो चुका है. वहीं 10 मार्च को रिजल्ट भी आ जाएंगे, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ यूपी के 23 करोड़ जनता भी उत्सुक हैंं. 23 करोड़ जनता यह जानना चाहती है कि इस बार कमल खिलेगा, साइकिल चलेगा, हाथी दौड़ेगा या हाथ की ताकत दिखेगी. लाखों का मानना है कि सीएम योगी दोबारा सत्ता में आएंगे तो वहीं लाखोंं का यह भी मानना है कि इस बार अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने नतीजे आने के पहले ही अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है.
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद की बधाई
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. कुछ कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद की बधाई दे दी है. इसका सबूत यूपी की राजधानी लखनऊ के कई एरिया में देखा जा सकता है. लखनऊ के विभिन्न इलाकों में होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए हैं, जिनपर लिखा है, ‘अखिलेश यादव को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की हार्दिक शुभकामनाएं’.
कासिम चौधरी ने लगवाए पोस्टर
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर और होर्डिंग्स सपा नेता कासिम चौधरी ने लगवाए हैं. बता दें, सपा कार्यकर्ता इतने उत्साहित हैं कि मतगणना से एक दो दिन पहले ही केंद्रों के सामने डेरा जमा कर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि ईवीएम में जानबूझ के गड़बड़ी करने के शक में वह पहले से ही सतर्क हैं. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है. वाराणसी में ईवीएम से लदी तीन गाड़ियां पकड़ी गई हैं. वहीं, बरेली में कूड़ेदान में बैलेट पेपर के बक्से पड़े मिले हैं.
त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी ईवीएम
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने साफ बताया है कि मतदान में प्रयोग की गईं ईवीएम स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गई हैं. आयोग ने विधानसभा प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया. आयोग का कहना है कि स्ट्रॉन्ग रूम में रखी मशीनें CCTV की निगरानी में हैं.