वाराणसी (उत्तर प्रदेश): सपा के छोटे लोहिया कहे जाने वाले जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज गुरुवार को जिले में साइकिल रैली निकाली गई. यह रैली केंद्र व राज्य सरकार के विफलताओं और महंगाई को लेकर थी. इस दौरान सेंट्रल बार के अध्यक्ष व सपा नेता प्रेम शंकर पांडे सरकार पर जमकर बरसे.
सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे ने बताया कि जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सरकार के विरोध में एक साइकिल रैली निकाली जा रही है. देश में चल रही केंद्र सरकार की विफलताओं के विरोध में यह रैली निकाली गई है. सरकार ने इस कदर महंगाई बढ़ा दी है कि आम लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. पेट्रोल-डीजल का दाम काफी बढ़ा दिया गया है. इसीलिए साइकिल रैली निकाली गई है.
वाराणसी सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे ने बताया कि इस रैली में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, अविरल सिंह, अविनाश कुशवाहा समेत सपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए है. उन्होंने कहा कि सरकार जो आंकड़े दिखा रही है और जनता को गुमराह कर रही है. जब सही आंकड़ों पर जाया जाएगा तब लोगों को पता चलेगा कि प्रदेश की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है?
प्रेम शंकर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से जो भी पैकेज प्रदेश या वाराणसी को दे रहे हैं, वो सिर्फ बातें ही है. जमीनी स्तर अगर देखा जाए तो किसी प्रकार का कोई विकास नहीं किया गया है. पूरे पूर्वांचल में बिजली की स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि साल 1970-75 गरीबों को अनाज का वितरण किया जा रहा है लेकिन आज तक किसी सरकार ने इसका दिखाया नहीं किया है. लेकिन चुनाव के चलते सरकार हर चीज का दिखावा कर रही है और दिखावा करना कि गरीबों को अनाज का वितरण किया जा रहा है यह एक प्रकार से गरीबों का मजाक बनाया जा रहा है.