संभल (UP): यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने असमोली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह से मारपीट करने की कोशिश की. वहीं, सपा समर्थकों से बीजेपी उम्मीदवार को बचाने में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस मामले में पुलिस ने 2 सपा समर्थकों को गिरफ्तार किया है.
एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि बीते रविवार की देर रात लगभग 9 बजे केला देवी थाना क्षेत्र के सपा समर्थकों ने पुलिस को सूचना दी थी कि असमोली सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैला देवी थाना क्षेत्र के खिरनी गांव में ग्रामीणों को शराब का वितरण कर रहे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मौके पर जाकर बीजेपी उम्मीदवार हरेंद्र सिंह रिंकू के वाहनों की चेकिंग की. पुलिस को चेकिंग के दौरान किसी भी भवन से शराब बरामद नहीं हुई.
बीजेपी उम्मीदवार पर हमला
इसी बीच सपा समर्थकों की भीड़ ने बीजेपी उम्मीदवार हरेंद्र सिंह पर हमला बोल दिया और उनसे मारपीट की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह बीजेपी उम्मीदवार को बचाया और थाने के कमरे में ले जाकर उन्हें सुरक्षा दी. सपा समर्थकों से बीजेपी उम्मीदवार को बचाने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं.
दो सपा समर्थक गिरफ्तार
बीजेपी के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह पर हमले के आरोप में दो सपा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है तथा कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.