मैनपुरी(UP): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. ऐसे में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है. लेकिन इस सीट को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. करहल सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए करहल में दोबारा मतदान के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिख कर कहा है कि कई बूथ पर बूथ कैप्चरिंग की गई है. साथ हीआरोप लगाया कि सपा के लोगों ने डरा धमका कर जनता से जबरदस्ती वोट डलवाए हैं.
एसपी बघेल ने अखिलेश पर साधा निशाना
एसपी सिंह बघेल का कहना है कि ”समाजवादी पार्टी के लोगों ने बूथ कैपचरिंग की है. इसलिए वहां दोबारा मतदान होना चाहिए. वहीं, अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश कह रहे हैं कि मेरी जमानत जप्त हो जाएगी. मैं दावा करता हूं अगर मेरी जमानत जब्त हुई तो वो थूकेंगे मैं चाटूंगा और अगर मैंने जमानत बचा ली तो मैं थूकूंगा और उन्हें चाटना पड़ेगा.”
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी बघेल ने कहा कि ”अखिलेश यादव ने अध्यक्ष का पद छीना है जबकि बीजेपी ने जमीनी आदमी को आसमान तक पहुंचाने का काम किया है. अखिलेश ने कहा था कि मुझे करहल आने की जरूरत नहीं, कार्यकर्ता ही चुनाव जीतेंगे लेकिन ऐसा माहौल बना कि उन्हें थूक के चाटना पड़ा. प्रचार करने नेता जी को करहल में लाया गया वो आए नहीं थे. अखिलेश यादव अकेले ऐसे आदमी हैं जिनको जवानी में अपने वृद्ध पिता की जरूरत पड़ी है.”
मालूम हो कि यूपी चुनाव में करहल विधानसभा सीट हॉट सीटों में से एक है. जिसकी मुख्य वजह है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बसपा से कुलदीप नरायन चुनावी मैदान में हैं. मैनपुरी जिले में कुल 60.80 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें मैनपुरी में 59.29%, भोगांव 60.29%, किशनी 61.3%, करहल 62.32% मतदान हुआ.