लखनऊ(UP): यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. वहीं अब तक तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं, जबकि चार चरणों में वोटिंग अभी बाकी है.इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने स्टार प्रचारकों की घोषणा की है. सपा ने शिवपाल सिंह यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. F
निर्वाचन आयोग से पास हुई लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने 30 लोगों का नाम शामिल किया है. इसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरन मय नंदा, प्रो.रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का भी नाम शामिल है. इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्या को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. बता दें कि सपा ने पहले जिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, उसमें शिवपाल यादव का नाम नहीं था. शिवपाल का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल ना होने पर सभी हैरान थे. बता दें कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के सिंबल साइकिल चुनाव चिह्न से जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि शिवपाल यादव लंबे समय तक नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ काम कर चुके हैं. उनकी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत पकड़ रही है. हालांकि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने नई पार्टी बना ली थी, लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने उन्हें दोबारा गठबंधन में शामिल कर लिया. इसके साथ ही अब अखिलेश ने उनके कंधे पर जीत की जिम्मेदारी दी है. चाचा शिवपाल को सपा-प्रसपा गठबंधन के लिए वोट जुटाने को कहा है. सूत्रों के अनुसार यह शिवपाल की नाराजगी दूर करने की एक कोशिश है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं में परिवार के एकजुटता का संदेश जाने से चुनाव में पार्टी को फायदा भी हो सकता है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है. 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान है. जिसका प्रचार आज थम जाएगा. आपको बता दें बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवे चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.