कौशाम्बी (UP): यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ अपना प्रत्याशी बदल दिया है. सपा ने पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की जगह अब कौशाम्बी (Kaushambi) की सिराथू सीट से अब आनन्द मोहन पटेल (Anand Mohan Patel) चुनाव लड़ेंगे.
अपना दल के साथ नहीं बनी सहमति
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी और अपना दल के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर काफी विवाद चल रहा है. प्रयागराज और वाराणसी की कई सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई.
उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी
मालूम हो कि सपा की ओर से बीते सोमवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की गई. सपा ने 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. सपा ने महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, वाराणसी और मिर्जापुर की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया.