वाराणसी (UP): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में सभी दलों को एक और मुद्दा मिल गया है. वह मुद्दा है हिजाब का, हिजाब मुद्दा भी अब हर दिन तुल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच कानपुर की सपा प्रत्याशी रिया सिद्दीकी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि वह हिजाब के लिए राजनीति छोड़ने को भी तैयार हैं. बता दें, रिया तकरीबन 8 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. वह एआईएमआईएम की महिला विंग की शहर अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
आपको बता दें कि रिया सपा में शामिल होने से पहले ही आलाकमान को अपनी शर्त के बारे में बता दिया है. वह कभी भी बिना हिजाब के राजनीति नहीं करेंगी. हिजाब और राजनीति में किसी एक को चुनना पड़ा तो वह राजनीति छोड़ देंगी.
बेवजह हो रहा विवाद
रिया सिद्दीकी ने बताया कि हिजाब को लेकर हो रहा विवाद बेवजह है. हिजाब और नकाब पहनना संवैधानिक हक है. आपको बता दें कि रिया ने समाज सेवा से सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की. उसके बाद साल 2014 में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से अपनी सियासत की शुरुआत की. वह कानपुर शहर की एआईएमआईएम की पूर्व महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रिया सिद्दीकी ने सियासी दौरे किए हैं, लेकिन मीडिया से लेकर मंच तक कभी उन्होंने नकाब नहीं हटाया. रिया का कहना है कि भविष्य में भी इस फैसले पर अटल रहेंगी.